Jmp Golden Aegis Investment Advisor — i taken service of share market tips provider as a life time but later they said this monthly subscription.

महोदय,

मेरा नाम राजेश रमेश चाचे है. मै महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले मे संगमेश्वर तालुका मे देवूरुख नजिक मुरादपूर गाव मे रेहता हुं. मुझे २६ फेब. २०१९ तारीख को शाम ३.४२ बजे ७३१६८०९८३४ ईस नंबर से मोहित शर्मा के नाम से jmp golden aegis (Sebi reg no : ina[protected] इस कंपनी से फोन कॉल आया था. उसमे मुझे ७५०० भरकर कंपनी की सलाह सेवा लेने के लिये बोला, शुरुवात मे मैने साफ साफ ना बोलकर फोन काट दिया. लेकीन बादमे ४ मिनिट बाद उसने फिरसे फोन किया और मुझे पटाने की कोशिश कर रहा था लेकीन मैने उसका कुछ नही सुना और फोन रखदिया. फिर दुसरे दिन २७/०२/२०१९ को सुबह ११.३९ को फिरसे कॉल आया और मुझे बोला की हमारी कंपनी सेबी रजिस्टर है और आपको ७५०० में लाइफ टाइम सर्विस दे रही है और ये ऑफर कुछ ही कस्टमर को मिलती है. और आप ७५०० मेसे सिर्फ ५०% अभी दे दो बाकि के बादमे दे देना यैसा उसने बोला. तो मैंने भी थोडा सोचकर शामको आपको फोन करता हु एसे बोला. बादमे शामको ६.१८ बजे उसका फिरसे फोन आया मैंने फोन नहीं उठाया तो उसने फिरसे फोन किया और पैसे भरने के लिए फ़ोर्स करणे लगा और बोला की आपको ५०० रु. का डिस्काउंट मेरी तरफ से देता हु. तो मैंने उससे बिल माँगा तो उसने बिल मै आपको इ-मेल करता हु यैसा बोला, और मैंने सिर्फ ३५००/- रु २७/०२/२०१९ शाम ६.३४ को फोन पे ऐप से उसको पैसे भेज दिए (Utr no. ९०५८५४०१७३८१).
लेकिन उसने बादमे बिल नहीं दिया इसलिये मैने फ़ोन किया तो उसने बोला की हमारे यहाँ का ५०% पैसा देनेका जो ऑफर का स्लॉट था वो ख़त्म हो गया है और आपने ५०% पैसा दिया इसलिए आपको बिल नहीं मिलेगा और आप जब पूरा पैसा दे दोगे तब आपको बिल मिलेगा और उसने मेरा पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो व्हाट्सऐप करने के लिए बोला, तो बिल के लिए मैंने उसी दिन रात १०.०५ बजे बाकिका ३५००/- रु. भी उसको भेज दिया (Utr no. ९०५८८८५५२३१६) और बिल देने के लिए मैंने उसे फोर्स किया लेकिन उसने दुसरे दिन सुबह आपको सेवा भी मिलेगे और बिल भी मिलेगा ऐसा बोला और मुझे अभी घर जाना बोलकर फोन रखदिया. दुसरे दिन मैंने फोन किया तो उसने बोला की अभी तो आपकी फ़ाइल् बनेगी उसके बाद आपको टेस्ट किया जायेगा की परफॉर्मन्स कैसा है उसके बाद आपको प्लान के संबंधित सेवा हर महीने पैसे देकर लेनी पड़ेगी तभी मैंने इंटरनेट पर उनकी वेबसाईट को ढूंडा तो उसमे लाइफ टाइम की कोई भी सर्विस नहीं है ऐसा मुझे पता चला. बादमे मैंने उनको बोला की लाइफ टाइम करके आपकी कोई भी सर्विस नहीं है तो उन्होंने बोला की ७५००/- तो उनकी रजिस्ट्रेशन की फी है और वो रजिस्ट्रेशन लाइफ टाइम है और सर्विस के लिए आपको अलग से हर महीने पैसे देने पड़ेंगे. उसके बाद मैंने उनसे पैसे वापस मांगे तो उन्होंने हमारी पैसे रिटर्न देने की पौलिसी नहीं है ऐसा बोलने लगे, तो फिर मैंने उनको पुलिस कंप्लेंट करूँगा यैसा बोला. तो उन्होंने मुझे व्हाट्सऐप पे एक फॉर्म भेजा और भरके भेजने के लिए बोला लेकिन मैंने आपकी सर्विस नहीं चाहिए बोलकर पैसे वापस देने के लिए बोला. लेकिन उन्होंने अभीतक मेरे पैसे वापस नहीं दिए.
तो आप कृपया करके इसमे मेरी पैसे वापस लेने में मेरी सहायत करेंगे यैसी आशा रखता हु.

धन्यवाद.

Company name – jmp golden aegis investment advisor
Company website – http://www.jmpgoldenaegis.com

Company address – 6, 7, 8, swastik urban, pu 4,
Indore (M. P)
Previous : 25-a, anudeshak nagar,
Indore (M. P)

Companies e-mail id – [protected]@jmpgoldenaegis.com

Companies contact no.[protected], +91 [protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *